!!.अरुण पटेरिया ने पन्ना जिले में संभाला जिला परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण पन्ना का कार्यभार: जनता की सुनी जनसमस्याएं सीएमओ व कर्मचारियों से मिले बोले जनता के काम समय पर करें.!! नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में दे रहे सेवाएं, अरुण पटेरिया नगर पालिका परिषद छतरपुर में भी रहे सीएमओ

!!.अरुण पटेरिया ने पन्ना जिले में संभाला जिला परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास प्राधिकरण पन्ना का कार्यभार: जनता की सुनी जनसमस्याएं सीएमओ व कर्मचारियों से मिले बोले जनता के काम समय पर करें.!!
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में दे रहे सेवाएं, अरुण पटेरिया नगर पालिका परिषद छतरपुर में भी रहे सीएमओ

भोपाल -मध्य प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव हो रहा है l नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन में सेवाएं दे रहे है l छतरपुर जिले में नगर पालिका परिषद छतरपुर के सीएमओ से स्थानांतरण के बाद अरुण पटेरिया की पदस्थापना पन्ना जिले के जिला शहरी विकास प्राधिकरण मे जिला परियोजना अधिकारी पर हुई, उन्होंने पन्ना पहुंचकर पदभार संभाल लिया है l इसके पहले भी पन्ना जिले में पदस्थापना रही है, अरुण पटेरिया नगर पालिका परिषद छतरपुर में सीएमओ रहने के दौरान छतरपुर शहर में कोरोना वायरस महामारी से लोगों को जागरूक किया l उन्होंने गरीबों की मदद के लिए स्वयं राहत कोष में जमा की l मध्य प्रदेश शासन द्वारा अरुण पटेरिया के प्रशासनिक कार्यों की प्रशंसा की l जिला शहरी विकास प्राधिकरण पन्ना पहुंचकर पदभार संभाला l जिला परियोजना अधिकारी अरुण पटेरिया ने पन्ना जिले के सीएमओ तथा कर्मचारियों से अपना और उनका परिचय लिया l उन्होंने प्रशासनिक कर्मचारियों को हिदायत दी कि जनता का कार्य समय पर करें, हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े l जिला परियोजना अधिकारी अरुण पटेरिया ने स्वयं क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनी व तत्काल समस्याओं का समाधान किया l