व्यक्ति विशेष -डी॰आई॰जी॰ विवेक राज सिंह

सागर जिले के बण्डा के रहने वाले भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 2006 बैच के तीन राज्यो में (एकमात्र अधिकारी  जिन्होंने तीन राज्यो में कार्य किया )   आठ जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके वर्तमान में  उप पुलिसमहानिरीक्षक छतरपुर के पद कार्यरत है । हाल में ही इन्होंने 36किलो वजन कम किया है और लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित कर रहे है । बिहार के रोहतास जिले में प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सासाराम  अनुमंडल में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर नक्सल विरोधी अभियानों में सफलता प्राप्त की ।  इन्होंने बिहार में नक्सल प्रभावित लखीसराय और औरंगाबाद में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया है । वही पटना जैसे व्यस्ततम जगह पर रेल पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया है । असम राज्य में इन्होंने उल्फा तथा NDFB  से प्रभावित दरंग ,  नगांव , पुनः दरंग , लखीमपुर और दीमा हसाओ जिलो के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया है । मध्यप्रदेश में इन्होंने पुलिस अधीक्षक सिवनी के रूप में कार्य किया है । इसके अतिरिक्त कमान्डेंट 4वी बटालियन गुवाहाटी , पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा असम , पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के रूप में भी आप ने कार्य किया है । इनकी पत्नी वर्णाली डेका 2009 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी है और वर्तमान में गोलपारा में जिला दंडाधिकारी के रूप में पदस्थ है  । इलेक्ट्रॉनिक एवं टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से स्नातक इनकी फोटोग्राफी ,साइकिलिंग , ट्रेकिंग और रनिंग  हॉबी है । युवाओ को मार्गदर्शन और सहायता हेतु हमेशा उपलब्ध रहते है । साहित्य तथा खेलो में इनकी रुचि रहती है।  


फेसबुक पर इनका पेज Vivek Raj Singh , IPS है तथा इंस्टाग्राम पर इनकी ID lensefreaklucky है  ।
 पेज  like 👍👍 करने  के लिए लिंक का उपयोग करें!!


https://www.facebook.com/vivekrajsinghkukrele1