बुंदेलखंड की दिग्गज नेत्री, नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह ने मासूम बच्चे को अपहरण कर्ताओं से मुक्त कराने पर पुलिस प्रशासन की सराहना की बोली गंभीर मामलों में पुलिस ने दिखाई तत्परता

बुंदेलखंड की दिग्गज नेत्री, नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह ने मासूम बच्चे को  अपहरण कर्ताओं से मुक्त कराने पर पुलिस प्रशासन की सराहना की बोली गंभीर मामलों में पुलिस ने दिखाई तत्परता

भोपाल -बुंदेलखंड में मासूम बच्चे के अपहरण व फिरौती मांगने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही कर बच्चे को सही सलामत बरामद किया और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने पर नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह ने पुलिस प्रशासन की सराहना कर उनका उत्साह बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चैहान ऐसे मामलों में हमेशा से गंभीर रहे है। उनके निर्देशों पर पूरे प्रदेश में गंभीर अपराध करने वाले अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। बच्चे के अपहरण का मामला आते ही पुलिस प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता सेलिया गया और तत्काल बच्चे को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया। उन्होंने कहा कि इस समय हमारेक्षेत्र में पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ जारी है। जिससे अब अपराध में अंकुश  लग रहा है। जिसके चलते हमारे क्षेत्र की जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है। नपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस अमले  को बधाई दी है।