भोपाल-देश में कभी बागी और बीहड़ के लिए बदनाम रहा ग्वालियर चंबल आज सूबे की सिायसत का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है l राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से बगावत के बाद अस्तित्व में आई शिवराज सरकार में भी सिंधिया का दबदबा रहा l सरकार बनने के 100 दिन बाद हुए मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया का जलवा दिखा और सिंधिया समर्थक सभी मंत्रियों को जगह दी गई है l ग्वालियर चंबल से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की बदौलत ही शिवराज मंत्रिमंडल में 11 विधायकों को जगह दी गई है l खास बात ये है कि मध्य प्रदेश की राजनीति में ऐसा पहली बार हुआ जब ग्वालियर चंबल से इतनी संख्या में मंत्री बने हों l इससे साबित हो गया है कि ग्वालियर चंबल अंचल में सिंधिया का दबदबा कायम है, जबकि ग्वालियर चंबल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बाद भाजपा के मजबूत स्तंभ के तौर पर भी सिंधिया सामने हैं l मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ग्वालियर चंबल से मंत्री बनने वाले विधायकों की संख्या कुल 12 हो चुकी है l मतलब इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं l इससे पहले ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दबदबा हुआ करता था l वही तय करते थे कि किसको टिकट देना है और किसे मंत्री बनाना है, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में शामिल होने के बाद अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कद छोटा होने लगा है l इसका गवाह शिवराज सिंह का मंत्रिमंडल विस्तार बना, जिसमें सिंधिया समर्थकों का बोलबाला रहा l
शिवराज की सिंधीया सरकार,तोमर के क़द पर वार