राजनैतिक दबाव पर अनिल जैन पर मामला दर्ज किया गया
भोपाल-छतरपुरजिले के महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी अनिल जैन पर बकस्वाहा थाना में जो प्रकरण दर्ज किया गया वह राजनैतिक प्रेशर और जल्दबाजी में किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिल जैन बकस्वाहा जा रहे थे किसी भी राजकिशोर तिवारी की गाड़ी से क्रास हुए और जब बकस्वाहा पहुंचे तो राजकिशोर तिवारी उनसे झड़पने लगे। जिसको लेकर अनिल जैन ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं बिना मास्क लगाए हैं आप तो भाजपा के नेता राजकिशोर तिवारी उत्तेजित हो गए और अपने स्थानीय प्रभाव लाभ लेकर उन्होंने बकस्वाहा थाने में अनिल जैन के खिलाफ सीएमओ के नाम से एफआईआर दर्ज करवा दी है। जिसकी चर्चा आज पूरे शहर में चलती रही। हालांकि इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल जैन से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को पूरी घटना से अवगत करा दिया है और बड़ामलहरा विधायक पुद्युमन लोधी के पीए को भी इस घटना से अवगत कराया गया है। हालांकि पुलिस ने जल्दीबाजी में यह प्रकरण दर्ज कर लिया है उसकी जांच नहीं की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब यह मामला भोपाल पहुंचा है और संभवत: गृहमंत्री के हस्तक्षेप के बाद यह समाप्त होगा। वर्तमान में बकस्वाहा पुलिस ने 279, 294, 506, 185, 34 तहत मामला दर्ज किया गया है। अनिल जैन का कहना है कि सीएमओ बकस्वाहा से उनकी किसी प्रकार की बात ही नहीं हुई है। यह पूरा मामला प्रतिष्ठा को लेकर बनाया गया है। भाजपा के कुछ चुरकुट नेताओं के द्वारा भाजपा की छवि को धूमिल किया जा रहा है। अधिकारी ऐसे में कैसे काम कर पाएंगे। फिलहाल कलेटर ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
डॉसौरभ मिश्रा
राजनैतिक दबाव का शिकार बना अधिकारी,शासन की कार्यशैली पर उठते सवाल