पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, गब्बू पारदी पर हत्या के अनेकों मामले फिर जिलाबदर की कार्यवाही क्यों नही की गई?
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह जी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा के बयान ‘‘गुना के जमीन माफिया गब्बू पारदी से उनके संबंध की जांच‘‘ की बात पर पलटवार करते हुये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान से अनुरोध किया है कि वे गब्बू पारदी व उनके संबंधों की जांच वी.डी. शर्मा से ही कराये एवं शासकीय एजेंसी श्री वी.डी. शर्मा के नेतृत्व में ही जांच करें। साथ ही, श्री सिंह ने कहा की गब्बू पारदी पर अनेकों हत्या, लूट जैसे प्रकरण दर्ज है तथा इसी गब्बू ने शिवराज सरकार के 15 वर्षो के शासनकाल में सरकारी जमीनों पर कब्जा किया। तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह गब्बू पारदी पर क्यों मेहरबान थे। ऐसे शातिर अपराधी पर जिलाबदर व रासुका की कार्यवाही क्यों नहीं की गई ?
राजनैतिक फायदा लेने के लिये प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने जब जांच की बात की है तो इस मामले की हर तरह से जांच की जानी चाहिये। इन पारदियों के पांच गांव किसकी विधानसभा एवं किसकी लोकसभा के अंतर्गत आते है ? गब्बू के भाई की पत्नि सुलोचना जो बमोरी जनपद अध्यक्ष रही है, उनकी बातचीत में वे साफतौर पर स्वीकार कर रही है कि भाजपा विधायक रही ममता मीना और उनके आई.पी.एस. पति से उसके प्रगाढ़ संबंध रहे। इसका मोस्ट वांटेड भाई फरारी के दौरान भी इन लोगों से बातचीत करता रहा है।
श्री दिग्विजय सिंह जी ने कहा कि पूर्व में जब अतिक्रमण हटाया गया था तब एस.डी.एम. शिवानी गर्ग का गुना के कब्जाधारी पारदियों से सीधा टकराव हुआ था तब अतिक्रमण हटा दिया गया था। तब प्रशासन ने क्यों रूप रेखा तैयार नही की ? आखिर खाली करवाई गई जमीन पर सरकार ने अपने आधिपत्य का बोर्ड क्यूं नही लगाया ? फिर दुबारा पारदी कैसे काबिज हो गए। उन्होने कहा कि जब एस.डी.एम. को पता था कि वहां विवाद की स्थिति बनती है तो वे किस बात के डर से वहाॅ नही पहुँची ? साथ ही पारदियों के निवास और जमीन की जांच होनी चाहिए, पारदियों ने कई दलित गरीबों के मकान छीन कर अंगूठा भर लगवा कर मालिकाना हक प्राप्त किया है और जगनपुरा रोड के दोनों और दर्जनों पारदी सरकारी और भू-दान की जमीन को हथिया कर बैंठे है इन्हें गुना में किसने बसाया इसकी भी जांच होना चाहिए।
श्री दिग्विजय सिंह जी ने कहा कि कब्जाधारी गब्बू पारदी के भाई मन्ना का साला मोहर पारदी 25 हजार का ईनामी बदमाश है जो हड्डीमील गुना का निवासी है उसके संबंध सिंधिया जी के समर्थक, प्रदेश सरकार के एक मंत्री से है। पारदी का परिवार मंत्री जी की कोठी पर लगातार आता जाता है। अब आप समझ सकते है कि पारदियों की पहुँच कहाँ तक है ? पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा है कि भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में पारदियों की नेताओं और अधिकारियों से सांठ-गांठ की सघन जांच होना चाहिए।