*!!.बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, भाजपा छतरपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (गुड्डू भैया) एवं नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह के पुत्र कुंवर युवी राजा ने माता पिता एवं बुजुर्गों को नमन कर मनाया जन्मदिन: बोले मेरा जीवन जनता के लिए समर्पित.!!*
बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, भाजपा छतरपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (गुड्डू भैया) एवं नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह के पुत्र ज्यदित्य प्रताप सिंह उर्फ़ कुँवर युवी राजा का जन्मदिन समर्थकों एवं युवाओं ने उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया l स्वयं युवी राजा ने माता पिता और परिजनों के साथ सपरिवार घर पर पूजा अर्चना की एवं मंदिरों में पहुंचकर ईश्वर दरबार में मत्था टेका l ज्यदित्य प्रताप सिंह उर्फ़ कुँवर युवी राजा ने पिता भाजपा छतरपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (गुड्डू भैया) एवं माता नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह सहित परिजनों को नमन कर आशीर्वाद लिया l उन्होंने स्वयं स्वागत सम्मान को महत्व ना देते हुए, सीधे मित्रों और समर्थकों का तहे दिल से स्वागत किया और कहा कि आप लोगों स्नेह और सम्मान का मैं आभारी हूं l मैं और मेरा परिवार हमेशा आप लोगों को सुख दुख में साथ रहकर, क्षेत्र की सेवा करता रहेगा l मैं जो कुछ हूं आप लोगों के स्नेह और आशीर्वाद की बदौलत ही हूं l मेरा जीवन जनता के लिए समर्पित है l अपने जन्मदिन पर युवी राजा ने वृक्षारोपण किया l घर पर पूजा पाठ के बाद मंदिरों में पहुंचकर उन्होंने ईश्वर से आराधना की और जनता की खुशहाली की कामना की l
*!!.बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, भाजपा छतरपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (गुड्डू भैया) एवं नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह के पुत्र कुंवर युवी राजा ने माता पिता एवं बुजुर्गों को नमन कर मनाया जन्मदिन: बोले मेरा जीवन जनता के लिए समर्पित.!!*