*पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया झटका : भाजपा छोड़ कांग्रेस में लौटे माधवराव के बालसखा पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल*

*पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया झटका : भाजपा छोड़ कांग्रेस में लौटे माधवराव के बालसखा पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल*

भोपाल -पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया के घनिष्ठ मित्र औऱ पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल बीजेपी छोड़कर फिर कांग्रेस में लौट आए हैं l बीजेपी में अपनी अनदेखी से नाराज़ शुक्ल की कांग्रेस में घर वापसी हुई है l ये बीजेपी और सिंधिया दोनों के लिए बड़ा झटका है l शुक्ल ग्वालियर चंबल में ब्राह्मणों का चेहरा हैं और स्व. माधवराव सिंधिया के बाल सखा रहे l वह अर्जुन सिंह, मोतीलाल वोरा और दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में 13 साल तक मंत्री रहे l उनके साथ 2018 के चुनाव में समाजवादी पार्टी से मेहगांव से चुनाव लड़े सुरेश सिंह ने भी कांग्रेस की सदस्यता ले ली l पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में ये दोनों कांग्रेस में शामिल हुए l
ग्वालियर चंबल के पुराने खाटी नेता बालेंदु शुक्ल ने बीजेपी को झटका दे दिया है l वह कांग्रेस में लौट आए हैं l ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से उप चुनाव लड़ सकते हैं l बालेन्दु शुक्ल ग्वालियर जिले से विधायक रहे हैं और अंचल में ब्राह्मणों का बड़ा चेहरा हैं l वो ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्व. माधवराव के घनिष्ठ मित्र रहे हैं l लेकिन बाद में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे l वो कुछ समय बसपा में भी रहे l शुक्ला भाजपा में अपनी अनदेखी के कारण नाराजगी भी जाहिर कर चुके थे l बालेंदु शुक्ला ने सन 1980 से 2003 के बीच कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लगातार छह विधानसभा चुनाव लड़े l इसमें तीन चुनाव जीते वहीं तीन में हार का सामना करना पड़ा l 1980 से 1998 के बीच ग्वालियर की गिर्द विधानसभा सीट ( वर्तमान भितरवार सीट ) से 5 चुनाव लड़े जिनमें तीन बार वो जीते और दो बार पराजित हुए l बालेंदु ने कांग्रेस के टिकट पर आखिरी चुनाव ग्वालियर विधानसभा सीट से भाजपा के नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ 2003 में लड़ा था जिसमें उन्हें 35 हज़ार वोट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी l