*बापू डिग्री कॉलेज नौगांव में फर्जीवाड़ा, 16 साल की सजा काट रहे डॉ. एनपी निरंजन 28 दिन से संभाल रहे कॉलेज प्राचार्य का पदभार: 15 विषय की 361 कॉपियां बदलने पर हुई थी सजा*
भ्रष्टाचार में बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी l स्नातक परीक्षा की कॉपियों को बदलने में दोषी 16 वर्ष की सजा काट रहे डॉ. एनपी निरंजन 13 मई को जमानत मिलने के बाद से 28 दिन से नौगांव में बापू डिग्री कॉलेज में प्राचार्य का कार्य कर रहे है l 5 मार्च को सजा सुनाने के बाद से शासन ने निलंबन आदेश जारी नहीं किया, जिसका लाभ उठाकर सजायाफ्ता एनपी निरंजन कॉलेज में प्राचार्य की कुर्सी पर जमे बैठे हैं l सजायाफ्ता व्यक्ति शासकीय ड्यूटी से निलंबित माना जाता है l उधर मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा के आयुक्त मुकेश शुक्ल का कहना है कि सारी जानकारियां एकत्र की जा रही है और एनपी निरंजन के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई प्रस्तावित है l
बीएससी, बीए, एमए कि 15 विषयों की परीक्षाओं की 361 कॉपियों को बदलने के मामले में पंचम अपर सत्र न्यायधीश आरएल शाक्य की अदालत ने शासकीय बापू डिग्री कॉलेज नौगांव के प्राचार्य तथा शासकीय डिग्री कॉलेज हरपालपुर में तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य डॉ. एनपी निरंजन को 7 साल की सजा 5 मार्च 2020 को सुनाई गई थी l कोर्ट ने धारा 420, 467, 471, 468 में अलग अलग कुल 16 साल की सजा और 2 लाख 10 हजार का जुर्माना लगाया था l जिसकी बात 5 मार्च को ही डॉ. एनपी निरंजन को जिला जेल भेज दिया गया था l
*बापू डिग्री कॉलेज नौगांव में फर्जीवाड़ा, 16 साल की सजा काट रहे डॉ. एनपी निरंजन 28 दिन से संभाल रहे कॉलेज प्राचार्य का पदभार: 15 विषय की 361 कॉपियां बदलने पर हुई थी सजा*