पिछले 20 सालों का सबसे भयानक सुपर साइक्लोन 'अम्फान' ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शाम को यह साइक्लोन पश्चिम बंगाल के दीघा तट से टकरा गया।
इसके बाद वहां तेज बारिश और करीब 120 किलोमीटर प्रतिघंट की रफ्तार से हवाएं चलना शुरू हो गई।
इससे कई पेड़, बिजली के पोल और कच्चे घर धराशाही हो गए। इससे बंगाल में दो लोगों की मौत हो गई।
प्रभाव
पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तबाही मचा रहा 'अम्फान'
नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (NDRF) के प्रमुख एसएन प्रसाद ने बताया कि ओडिश के तटीय इलाकों से होता हुआ साइक्लोन अम्फान शाम करीब पांच बजे पंश्चिम बंगाल के दीघा और हटिया तट पर पहुंच गया।
इसके साथ ही वहां तेज बारिश और हवा शुरू हो गई। इससे कई पेड धराशाही हो गए और बिजली के पोल तथा कच्चे मकान गिर गए।
पूरे इलाके में लैंडफॉल की प्रक्रिया अभी जारी है। NDRF की टीमें राहत कार्य में जुटी हुई है।