पूर्व मंत्री ने की कलेक्टर से चर्चा, बैठक में आज हो सकती है व्यापारियों की मांग पूरी
छतरपुर-कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की मांग पर पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से ग्रीन जोन में होने पर छतरपुर जिले में दुकानों को खोलने की इजाजत देने को कहा है। कलेक्टर ने मंगलवार को बैठक बुलाकर इस मामले में विचार कर उचित फैसला लेने का भरोसा दिया है।
कैट ने पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव को एक ज्ञापन देकर बताया कि 41 दिनों से लगातार छतरपुर जिले का पूरा बाजार कोविड -19 की महामारी के कारण बंद है। लॉक डाउन-2 खत्म होने के बाद आसपास के जिलों में सारा बाजार सशर्त छूट के साथ खुल गया है, लेकिन छतरपुर जिला ग्रीन ज़ोन होने के बाद भी लॉक डाउन-3 शुरू होने पर भी केवल किराना, सब्जी, फल, स्टेशनरी, दूध डेयरी, मेडिकल जैसी जरूरी चीजों का बाजार ही खोला गया है। व्यापारियों ने बाजार खुलने से संबंधित चार विकल्प सुझाए हैं। पहले विकल्प में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक किराना, सब्जी, फल, दूध डेयरी, स्टेशनरी को खोला जाए एवं दोपहर 12 बजे से शाम 5 - 6 बजे तक बाकी दूसरी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए और दूसरे दिन पूरा बाजार बंद रहे। दूसरे विकल्प में सुबह 10 बजे से शाम 5-6 बजे तक एक दिन पूरा बाजार खोला जाए और एक दिन पूरा बाजार बंद रखा जाए। उन्होंने तीसरा विकल्प रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 4-5 बजे तक पूरा बाजार खोलने का सुझाव दिया है। जबकि चौथे और अंतिम विकल्प के तौर पर एक दिन सुबह 10 बजे से शाम 5-6 बजे तक किराना, सब्जी, फल, दूध डेयरी, एवं स्टेशनरी जरूरी सामान का बाजार खोला जाए एवं अगले दिन जरूरी सामान की दुकानों को छोड़कर शेष सभी दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी जाने मांग रखी है। व्यापारियों ने वादा किया कि यदि कोई भी प्रतिकूल परिस्थिति अचानक सामने आ जाती है, तो मात्र 1 घंटे का समय देने पर सभी व्यापारी पूरा बाजार बंद कर लेने के लिए तैयार रहेंगे।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के ज्ञापन पर पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह से बात की। कलेक्टर ने मंगलवार को बैठक बुलाकर व्यापारियों की मांग पर विचार कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की मांग पर पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कलेक्टर को निर्देशित किया