*शराब के अवैध विक्रय पर कलेक्टर शीलेंद सिंह के निर्देश पर आबकारी अधिकारी शैलेश जैन ने उठाए सख्त कदम*

*शराब के अवैध विक्रय पर कलेक्टर शीलेंद सिंह के निर्देश पर आबकारी अधिकारी शैलेश जैन ने उठाए सख्त कदम*


*पुलिस की मौजूदगी में जांची गई शराब दुकानों की सील*


*एसपी ने थाना प्रभारियों को दिए सतर्कता के निर्देश*
छतरपुर-अवैध शराब विक्रय की खबरों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए जिला आबकारी अधिकारी शैलेष जैन एवं पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने सक्रियता दिखाते हुए जिले की सभी शासकीय देशी और विदेशी मदिरा दुकानों की जांच की। इन दुकानों में प्रशासन द्वारा लगाई गई सील का परीक्षण किया गया एवं सभी दुकानों पर नजर रखने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों व आबकारी उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए गए। छतरपुर शहर में सिविल लाइन थाना प्रभारी विनायक शुक्ला की टीम ने सटई रोड स्थित शराब दुकान पर जांच पड़ताल की। 
*मोबाइल पर सूचना मिलते ही पकड़े जाएंगे शराब माफिया*
लॉकडाउन के कारण जिले की तमाम शराब दुकानें पूरी तरह से बंद हैं। शराब दुकानों के बंद होने के कारण कुछ शराब माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से शराब के विक्रय के मामले सामने आ रहे थे। अब अवैध शराब के विक्रय पर सख्ती से रोकथाम लगाने के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं जिला आबकारी अधिकारी शैलेष जैन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जिला आबकारी अधिकारी शैलेष जैन ने बताया कि यदि जिले में कहीं भी अवैध शराब एवं गांजे का विक्रय किया जा रहा हो तो आम जनता सीधे अपने मोबाइल से ही आबकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को सूचित कर सकती है। जनता की पुख्ता सूचनाओं के आधार पर अवैध शराब का विक्रय करने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी। सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। 
जनता के लिए इन अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी
अवैध शराब के विक्रय को पकड़वाने के लिए आम जनता को अधिकारियों के मोबाइल नंबर दिए गए हैं। इस सूची के तहत सहायक जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य 9425649055, अरविंद कुमार गुप्ता 9425101668, अजय कुमार वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक 9424462332, जीतेन्द्र शर्मा 9039920804, रामशरण सिंह 9770183290, राजेन्द्र बिलवार 9752650040 पर संपर्क किया जा सकता है। यदि उक्त अधिकारी भी शिकायत पर कार्यवाही नहीं करते तो जनता सीधे जिला आबकारी अधिकारी शैलेष जैन को मोबाइल क्रमांक 7987300278 पर शिकायत कर सकती है।