*राजनीतिक ड्रामा बागियों के सहारे शिवराज सरकार: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में संभावित होती तीसरी शक्ति*

*राजनीतिक ड्रामा बागियों के सहारे शिवराज सरकार: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में संभावित होती तीसरी शक्ति* 

भोपाल-पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस से 18 बर्ष पूर्व अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया गत माह अपने सर्मथको के साथ भाजपा में क्या शामिल हुए कि उनकी ही अब गति बिगड़ती दिखाई दे रही है । ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने जिन 22 सर्मथक बिधायको से त्यागपत्र दिलाकर कमलनाथ सरकार को अल्पमत में पहुंचा कर कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को अपदस्थ कर शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री बनबाने में सफल हुए थे उस सफलता की खुशी अब धीरे धीरे स्वयं ज्योतिरादित्य जी सिंधिया और उनके 22 सर्मथक बिधायको के लिए गम और गुस्से का सबब बनता लग रहा है। चूंकि कोरोना बायरस महामारी के कारण ना सिर्फ राज्यसभा चुनाव टाल दिए गए बरन मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मंत्रीमंडल को अब तक शपथग्रहण नहीं कराया जा सका है जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश में अपने सर्मथक पूर्व मंत्रियों तथा बिधायको के राजनैतिक पुनर्वास की मंशा से देश के गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी से फिर फिर मुलाकात कर रहे हैं परंतु मुख्यमंत्री की मंशानुरूप भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व काम चलाउ मंत्रीमंडल गठित कर मंत्रियों की संख्या 10 से अधिक रखने के लिए फिलहाल सहमत नहीं हैं और सिंधिया जी चाहतें हैं कि उनके कम से कम 10 सर्मथक बिधायको को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाये l सर्मथक बिधायको को जब मंत्रीमंडल में कोरोना महामारी के नाम पर जगह देने में मुख्यमंत्री और भाजपा नेतृत्व इस तरह से घूमाने फिराने की कोशिश कर रहे हैं तब बहुत संभव है कि बिधानसभा उप चुनावों में भाजपा अपने पुराने नेताओं को छोड़ सिंधिया सर्मथक सभी 22 पूर्व विधायकों को शायद ही टिकट दे, यदि भाजपा नेतृत्व सभी सिंधिया के सभी सर्मथको को टिकट देने में आनाकानी करतीं हैं जैसा कि संभव है तो आगामी उप चुनावों में हमें एक नये क्षेत्रीय दल का उभार देखने को मिल सकता है और इस नये क्षेत्रीय दल के साथ सपा-बसपा जैसे दलो का एक नया गठबंधन देखने को मिल सकता है जिसका नेतृत्व स्वभाबिक तौर पर बागियों के सिरमौर संभाल सकते हैं ।