पन्ना तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी के सराहनीय कार्यों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की प्रशंसा: कोरोना वायरस की लड़ाई में ईमानदार से किया कर्तव्य निर्वाहन
पन्ना तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी को कोरोना वायरस की लड़ाई में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए हर परिस्थितियों का डटकर मुकाबला किया है l मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पन्ना तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी की प्रशंसा कर उत्कृष्ट कार्यों के लिए धन्यवाद दिया है l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा उन्हें फोन कर उनके सामाजिक कार्यों की तारीफ भी की है l कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के बाद 21 दिन का लॉक डाउन लागू किया गया था l जिसका उद्देश्य सोशल डिस्टेंशन का बढ़ावा देना एवं उन जगहों को साफ स्वच्छ एवं सैनिटाइजर करना जहां गंदगी की वजह से बीमारियां उत्पन्न होती हैं l कठिन समय में मदद को हजारों हाथ उठे हैं l पन्ना तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी द्वारा लगातार ड्यूटी करने के साथ युद्ध स्तर पर साफ स्वच्छ रखने का कार्य किया जा रहा है l पन्ना तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी कोरोना से लड़ने की जंग में अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में लगातार 48 घंटे की ड्यूटी साथ ही अपनी वेतन की राशि से ₹5000 रेडक्रास में जमा किए थे l गंभीर बीमारी कोरोना वायरस से बचाने के लिए जनता को जागरूक किया हैं l प्रशासनिक टीम के साथ वह स्वयं निराश्रितो एवं गरीबों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित कर रही हैं l वैश्विक स्तर की महामारी कोरोना से जनता को बचाने एवं उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में गरीबी में जीवन यापन कर स्वयं जनता के पास पहुंच कर जनता से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह भी दे रहे हैं l
पन्ना तहसीलदार कुं. दीपा चतुर्वेदी के सराहनीय कार्यों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की प्रशंसा: कोरोना वायरस की लड़ाई में ईमानदार से किया कर्तव्य निर्वाहन