*!!.कांग्रेस विधायकों पर सिंधिया समर्थक एवं जिला पंचायत मुरैना के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह यादव का बड़ा हमला: खोले कई राज.!!*
ग्वालियर-कांग्रेस विधायको डॉ गोविंद सिंह और लखन सिंह के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया समर्थक और जिला पंचायत मुरैना के पूर्व अध्यक्ष मनोज पाल सिंह यादव ने पलटवार किया है l उन्होंने कहा कि सत्ता की मलाई खा रहे वह नेता सत्ता चले जाने से अपना आपा खो बैठे हैं l सिंधिया के बारे में उनके बयान सूरज पर थूकने जैसा है l जिला पंचायत मुरैना के पूर्व अध्यक्ष मनोज पाल सिंह यादव यहीं नहीं रुके यह वही नेता है जिन्हें सिंधिया की चौखट पर नाक रगड़ते हुए देखा है, लखन सिंह यह कितना बड़ा गद्दार है सब सभी जानते हैं l इसमें सत्ता के लिए बीएसपी और दलितों से गद्दारी कर कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के साथ शामिल हुआ l फिर इसने दिग्विजय से गद्दारी करके सत्ता के लिए सिंधिया के यहां गुलामी करने आ गया फिर मंत्री बनते ही सत्ता की मलाई की चक्कर में सिंधिया से गद्दारी कर कमलनाथ के साथ हो गया, आगे किस पार्टी से गद्दारी करेगा पता नहीं l जिला पंचायत मुरैना के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह यादव ने कहा कि डॉ. गोविंद सिंह को कमलनाथ बाहर का रास्ता दिखाने वाले थे, डॉ. गोविंद सिंह तब सिंधिया की शरण में आ गए थे तब जाकर जाकर बचे हैं l डॉ. गोविंद सिंह अवसरवादी रहे है l डॉ. गोविंद सिंह जैसा अवसरवादी नेता कोई दूसरा नहीं ऐसे नेताओं की वजह से कांग्रेस की दुर्गति हुई है l विधानसभा के उपचुनाव में गद्दारों को सबक सिखाएगी l
*!!.कांग्रेस विधायकों पर सिंधिया समर्थक एवं जिला पंचायत मुरैना के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह यादव का बड़ा हमला: खोले कई राज.!!*