भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह (संजू भैया) का जीवन समर्थकों एवं जनता के लिए समर्पित: जानकारी मिलते ही ब्लड देने पहुंचे अस्पताल

भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह (संजू भैया) का जीवन समर्थकों एवं जनता के लिए समर्पित: जानकारी मिलते ही ब्लड देने पहुंचे अस्पताल

ग्वालियर-देश में कोरोना संकट के बीच जहां लोग घरों में कैद हैं वही भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह (संजू भैया) ने रक्तदान समूह के महज एक कॉल पर जिला अस्पताल पहुंचकर जरूरतमंद वृद्ध महिला के लिये रक्तदान किया। कॉल पहुंचते ही विधायक बिना किसी देरी किये तुरंत अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सोशल डिस्टेंसिंग एवं सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए रक्तदान किया। दरअसल लोंग श्री पत्नी रामगोपाल जाटव उम्र 60 बर्ष को पेट में पथरी की शिकायत काफी लंबे समय से है। लेकिन उन्होंने अभी तक उसका उचित इलाज नहीं लिया। जिसके चलते वृद्धा का ब्लड कम होने से बेहोशी की हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने हीमोग्लोबिन की जांच की, जिसमें महल 4 पॉइंट हीमोग्लोबिन निकला। जिसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत परिजनों से खून की व्यवस्था करने के लिए कहा। परिजनों ने जब ब्लड बैंक में संपर्क किया तो वहां पर ए पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं था। जिसके बाद इसकी सूचना संजीवनी रक्तदान संगठन को दी गई। संजीवनी रक्तदान संगठन के संयोजक बबलू सिंधी ने जब अपनी रक्त दाताओं की लिस्ट खंगाली तो उसमें भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव पाया। जिसके बाद उन्होंने विधायक को कॉल किया। कॉल पहुंचते ही विधायक संजीव सिंह कुशवाह तुरंत अस्पताल पहुंचे और उन्होंने जरूरतमंद वृद्ध महिला के लिए रक्तदान किया। इस दौरान संजीवनी रक्तदान संगठन के डॉ दीपक चावला, राहुल सिंह कुशवाह, प्रभात राजावत, मयंक राजावत आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कोरोना संकट की इस घड़ी में लोगों से घरों पर सुरक्षित रहने की अपील भी की और उन्होंने कहा कि जो काम समाजसेवी कर रहे हैं वह कोई अन्य नहीं कर सकता। किसी भी जरूरतमंद के पास जिले के समाजसेवी तुरंत मदद करने पहुंच रहे हैं, यह बहुत अच्छी बात है। किसी भी जरूरतमंद को यहां पर कोई कमी नहीं होने दी जा रही है।