*!!.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने महामारी कानून में संशोधन के लिए प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त: बोले स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा नया अध्यादेश.!!*

*!!.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने महामारी कानून में संशोधन के लिए प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त: बोले स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा नया अध्यादेश.!!*

भोपाल -केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 123 साल पुराने महामारी कानून में जो संशोधन किया है, वह एक स्वागत योग्य कदम है l इस संशोधन के द्वारा चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों पर हमने को गैर जमानती अपराध घोषित करके इसके लिए सजा का प्रावधान किया गया है l इस प्रथम से चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और वह निश्चित होकर काम कर सकेंगे यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने महामारी कानून में संशोधन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रति आभार व्यक्त करते हुए कही l भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद बीडी शर्मा ने कहा चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमलों के कारण कोरोना महामारी पर नियंत्रण के काम में काफी मुश्किलें आ रही हैं, मध्य प्रदेश में ऐसे कई मामले हुए हैं l लेकिन केंद्र सरकार ने महामारी कानून में संशोधन किया है उसके बाद इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी l इसके चलते कोई भी व्यक्ति चिकित्सा एवं स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने के पूर्व दो बार सोचने पर विवश होगा l