!!.विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में समाजसेवी सुधीर शर्मा की अनुकरणीय पहल:श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र प्रबंध समिति तथा स्वर्णोदय तीर्थ न्यास द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा.!!
विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में समाजसेवी सुधीर शर्मा की अनुकरणीय पहल का जनमानस में खुशी है l पूरा विश्व कोरोना वायरस से परेशान है विश्व के लगभग 185 देशों में यह फ़ैल चुका। आज यह कोरोना का वायरस सम्पूर्ण मानव जाती के लिए खतरा बन चुका है। इस वायरस ने हज़ारों लोगों असमय ही मौत के मुँह में पहुँचा दिया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा भारत कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है, जिस कारण देश 21 दिन के लिए बंद है, लोक डाउन तथा खजुराहो में जनता कर्फ्यू लागू है l ऐसे स्थिति में पीड़ित मानवता की सेवा की खातिर श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र प्रबंध समिति एवँ स्वर्णोदय तीर्थ न्यास के अध्यक्ष केसी जैन, मंत्री इंजी रमेश जैन सतना, राकेश जैन, योगेश जैन, अनिल जैन ने बैठक कर यह निर्णय लिया कि खजुराहो में जब तक जनता कर्फ्यू जारी है तब तक बेसहारा, गरीब परिवारो के लिए जिनके पास भोजन की पर्याप्त व्यवस्था नही है उनके लिए समाज सेवी पंडित सुधीर शर्मा, चाली राजा, परशुराम तिवारी राजेश राजोरिया के माध्यम से भोजन बितरण कराया। यह भोजन व्यवस्था 29 मार्च से 14 अफ़्रेल तक चलेगी l स्वर्णोदय तीर्थ के मैनेजर ऋषभ जैन, मनोज जैन, विनय जैन,भरत जैन, सपेन्द्र जैन, सुशील जैन पुजारी जी, श्रीमती साधना जैन आदि ने भूखे परिवारो के लिए भोजन बनाने में अमूल्य सहयोग प्रदान किया l प्रबन्ध समिति की ओर से राकेश जैन ने बताया 14 अप्रैल के बाद जैसी भी परिस्थिति होगी उस हिसाब से प्रबन्ध समिति व्यवस्था करेगी ।
!!.विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में समाजसेवी सुधीर शर्मा की अनुकरणीय पहल:श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र प्रबंध समिति तथा स्वर्णोदय तीर्थ न्यास द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा.!!