!!.पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ.नरोत्तम मिश्रा बन सकते हैं भाजपा से नए मुख्यमंत्री: मध्य प्रदेश में राजनैतिक सियासत.!!

!!.पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ.नरोत्तम मिश्रा बन सकते हैं भाजपा से नए मुख्यमंत्री: मध्य प्रदेश में राजनैतिक सियासत.!!

नई दिल्ली l केंद्र में मध्य प्रदेश में राजनैतिक सियासत में घमासान मचा है l भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री एवं दतिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा आजकल सुर्खियों में छाए हुए हैं । पार्टी में अपना कद बना चुके डॉ. नरोत्तम मिश्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का उभरता हुआ चेहरा बनते नज़र आ रहे हैं । पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल स्वागत के दौरान भी सिंधिया के साथ डॉ. नरोत्तम मिश्रा के पोस्टर शहर में लगाये गए थे । हालाँकि इससे पहले भी कई बार नरोत्तम का नाम  बड़े पदों के लिए सामने आता रहा है । कुछ दिन पहले विधायक दल की बैठक के दौरान भी नरोत्तम मिश्रा के समर्थकों द्वारा मिश्रा के पक्ष में जमकर नारेबाज़ी की गई । आज भी डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निज निवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने साथ मिलकर लंच किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है उधर राज्यपाल लालजी टंडन से पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के साथ मुलाकात कर भाजपा का पक्ष रखा l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में रणनीति की भूमिका डॉ. नरोत्तम मिश्रा निभाते हैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के परिवारिक संबंध है l