!!.पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का केस खोलने वाले एडीजी को हटाया: भाजपा में मिला अभयदान 6 साल पुरानी फाइल को किया नस्तीबद्ध.!!

!!.पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का केस खोलने वाले एडीजी को हटाया: भाजपा में मिला अभयदान 6 साल पुरानी फाइल को किया नस्तीबद्ध.!!

भोपाल -राज्य सरकार ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) महानिदेशक सुशोभन बनर्जी को हटाकर उन्हें एडीजी जेएनपीए सागर पदस्थ किया है। उनके स्थान पर एडीजी सीआईडी राजीव टंडन को ईओडब्ल्यू का प्रभारी महानिदेशक पदस्थ किया गया है। सरकार के भरोसेमंद अफसर एडीजी भोपाल आदर्श कटियार को एडीजी इंटेलिजेंस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा का दामन थामने के साथ ही ईओडब्ल्यू ने 6 साल पुरानी एक शिकायत में दोबारा जांच शुरू कर दी थी। इस जांच को एक हफ्ते बाद ही नस्तीबद्ध कर दिया गया था। तभी से बनर्जी का हटना तय माना जा रहा था। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ने अभयदान दिया है l प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओएसडी थी, इसलिए उनका भी इस पद से हटना तय था। उपेंद्र जैन भी सरकार के करीबी माने जाते हैं।