मज़दूर

क्या नाम है?
-मज़दूर


कहाँ रहते हो?
- गंदे नाले के उस तरफ़।


कहाँ से हो?
-दूर...दूर गाँव से।


क्या करते हो?
-जिस से दो पैसा मिल जाए।


कोरोना जानते हो?
-हमसे ज्यादा कौन जानेगा। 


गठरी में क्या है ?
-घर।


घर मे कौन है ?
-औरत..


बच्चा ?
 -मर गया।


बीमारी से ?
-भूख से। 


तुमने कुछ खाया?
-पुलिस का मार।


कब से चल रहे हो?
-याद नहीं।


कहाँ जाना है?
-अपने देस।


वहाँ क्या है?
-भूख...


रो क्यो रहे हो?
: ग़रीब हैं ।


कुछ कहना है?
.....................
....................
....................
नहीं। कुछ भी नही