#भोपाल-#निजामुद्दीन से #मध्यप्रदेश आये 107 लोगों में से भोपाल में मिले 31 लोग
#ऐशबाग के रहमानी मज्जिद से मिली 11 लोगों की जमात
बर्मा से दिल्ली निजामुद्दीन और फिर आये थे भोपाल
जहांगीराबाद की 2 मज्जिदों से मिले लोग
जहांगीराबाद की सिकंदराजहां मज्जिद से 8 लोगों की जमात मिली
वहीं दूसरी मज्जिद से 12 लोगों की मिली जमात
दिल्ली की निजामुद्दीन मजार में भी रुकी थी सभी की जमात
सभी को किया गया मज्जित में ही क्वारेनटाइन
मेडिकल टीम ने भी किया सभी का निरीक्षण
कोरोना की जांच के लिए भेजे गए सभी के सैंपल
4 दिन से कर रही थी पुलिस इन सभी की तलाश
जानकारी के अनुसार करीब 50 लोगों की जमात मौजूद थी भोपाल में
और लोगों की भी की जा रही है तलाश
भारी संख्या में भोपाल आकर वापस भी लौटी है जमाते