!! कोरोना वायरस को लेकर सागर आईजी अनिल शर्मा ने की अपील !!
*देश,प्रदेश से आये लोग अपनी जिम्मेदारी समझकर प्रशासन को दे सूचना,अपनी जांच पास के स्वास्थ केंद्र में जाकर करवाये,जानकारी लगने के बाद जांच ना करवाने वालो पर होगी कार्यवाही,प्रशासन का करे सहयोग*
ब्रेकिंग़ न्यूज़-छतरपुर-सागर आईजी अनिल शर्मा ने की सागर संभाग की जनता से अपील,कोरोना एक संक्रमण से फैलने वाला वायरस है इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कहा देश विदेश से आये लोग प्रशासन को दे जानकारी,अपनी जांच करवाने पास के स्वास्थ केंद्र में जाये,जिससे देश हित मे आप के साथ आपके परिवार की भी होगी सुरक्षा,ऐसा ना करने वालो की जानकारी लगने पर उसके ओर उसके परिवार पर होगी जानकारी छुपाने की कानूनी कार्यवाही, वही आईजी श्री शर्मा ने कहा कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन करें ,जरूरी हो तभी घर से निकलें। दैनिक उपयोग की वस्तुओं के लिए समयानुसार बाजार खुले है,दवा की दुकान, दूध, सब्जी,आदि उपलब्ध है, एक दूसरे से दूरी रखे,मास्क पहने,हाथ साफ रखें ,
*सामाजिक जिम्मेदारी निभाये - कोरोना को हराएं*।