"कलेक्टर ने बैठक लेकर कोरोना वायरस से बचाव और कार्ययोजना के संबंध में की चर्चा"

"कलेक्टर ने बैठक लेकर कोरोना वायरस से बचाव और कार्ययोजना के संबंध में की चर्चा"
======================================
     कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संगठनोें के प्रतिनिधियों, व्यापारियों और गैर सरकारी संगठन एवं समाजसेवियों की बैठक लेकर छतरपुर जिले में कोरोना वायरस के संबंध में प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्यवाहियों और वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सदस्यों से जरूरी सुझाव भी लिए गए।


कलेक्टर श्री सिंह ने कहा जिले में दानदाताओं के सहयोग से अब तक 22 लाख रूपए रोगी कल्याण समिति के खाते में जमा किए जा चुके हैं। उन्होंने इस प्रयास के लिए प्रशंसा की और आभार माना। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए के पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। प्रत्येक अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर किट, मास्क, सेनेटाइजर सहित पैथोलॉजी जांच और मेडिकल उपकरण उपलब्ध हैं। कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए जिले के हर ब्लॉक में क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं साथ ही तत्काल जांच के लिए सभी विकासखण्डों में एक रैपिड रिस्पोंस टीम गठित की गई है। पंचायत स्तर पर सचिव के माध्यम से बाहर से आए हुए लोगों की मैपिंग एवं स्क्रीनिंग की जा रही है। अभी तक जिले में बाहर से आए कुल 3 हजार 8 सौ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। बिना स्वास्थ्य परीक्षण के किसी भी व्यक्ति को जिले में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।


कलेक्टर ने अवगत कराया कि बाहर से आए हुए व्यक्तियों के लिए छतरपुर के रैनबसेरा और अन्य नगर पालिकाओं में जिला प्रशासन द्वारा रूकने की व्यवस्था की जा रही है। दीनदयाल रसोई के माध्यम से रोज भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कम से कम दो साबुन एवं मास्क गरीबों में वितरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सेनेटाइजर की निरंतर उपलब्धता के लिए जिले में ही सेनेटाइजर निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा स्व-सहायता समूहों के जरिए मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


* किसानों के लिए बनाए गए 126 खरीदी केन्द्र *


कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि छतरपुर जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए खरीदी केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 126 की गई है, जिससे कोरोना वायरस के दृष्टिगत केन्द्रों में किसानों के भीड़ के कारण वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके। पूर्व में 96 खरीदी केन्द्र बनाए गए थे। श्री सिंह ने बताया कि किसानों की सुविधा हेतु समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर के आवागमन पर किसी तरह का प्रतिबंध न लगाया जाए।
बैठक में उपस्थित अर्चना सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के रोकथाम हेतु की गई व्यवस्था की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि आगे भी यह व्यवस्था कायम रहेगी। उन्होंने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के समक्ष सुझाव रखा कि वह वृद्धजन जिनके बच्चे उनके साथ नहीं रहते एवं बाहर से आए हुए छात्र-छात्राएं जो अभी रोजमर्रा की चीजों के लिए परेशान हो रहे हैं, उनकी मैपिंग कराकर सूची तैयार की जाए, जिससे ऐसे लोगों के पास खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके।