*बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाएं चंदला विधायक राजेश प्रजापति द्वारा विकास योजना निधि से चिकित्सा सुविधाओं के लिए 10 लाख की राशि जारी: स्वास्थ्य केंद्र गौरिहार, बारीगढ़, चंदला एवं सरबई में आवंटित......

*बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाएं चंदला विधायक राजेश प्रजापति द्वारा विकास योजना निधि से चिकित्सा सुविधाओं के लिए 10 लाख की राशि जारी: स्वास्थ्य केंद्र गौरिहार, बारीगढ़, चंदला एवं सरबई में आवंटित............*

बुंदेलखंड में स्वास्थ सेवाओं के लिए चंदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश प्रजापति ने विकास योजना निधि से महामारी कोरोना वायरस (Covid 19) के बचाव हेतु से 10 लाख रुपए जनता की सेवा में देना का एलान किया तथा लोगों को हैंड सेनिटाइजर, साबुन और जरूरत मंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। चंदला विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र चंदला, सरबई, गौरिहार एवं बारीगढ़ में राशि जारी की गई  है l विधायक राजेश प्रजापति ने जनता से अपील की है कि घर के अंदर ही रहे और केवल अति आवश्यक कामों के लिए ही निकले तथा बाहर निकलने पर ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाए रखे, जनता को विधायक राजेश प्रजापति ने विश्वास दिलाया किसी भी जरूरत के लिए निसंकोच संपर्क करे मैं इस भयावह स्तिथि में आप लोगों के साथ हूं l चंदला विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनता को मिल रहा है l