*बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, राजनगर विधायक कुं. विक्रम सिंह (नाती राजा) ने विधायक निधि से 10 लाख की राशि प्रशासन को भेजा पत्र स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, खजुराहो, लवकुशनगर व उप स्वास्थ्य केंद्र बमीठा को जारी: बोले मैं हर सुख दुख में जनता के साथ*

*बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, राजनगर विधायक कुं. विक्रम सिंह (नाती राजा) ने विधायक निधि से 10 लाख की राशि प्रशासन को भेजा पत्र स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, खजुराहो, लवकुशनगर व उप स्वास्थ्य  केंद्र बमीठा को जारी: बोले मैं हर सुख दुख में जनता के साथ*

बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, राजनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुं. विक्रम सिंह (नाती राजा) द्वारा महामारी कोरोना वायरस (Covid 19) से बचाव हेतु विधायक निधि से 10 लाख रुपए जनता की सेवा में देना का एलान किया तथा लोगों को हैंड सेनिटाइजर, साबुन और जरूरत मंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। राजनगर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र राजनगर को 3 लाख, स्वास्थ्य केंद्र खजुराहो को 3 लाख, स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर को 3 लाख और उप स्वास्थ्य केंद्र बमीठा को 1 लाख की राशि जारी की गई  है l विधायक कुं. विक्रम सिंह (नाती राजा) एवं नगर परिषद खजुराहो की अध्यक्ष श्रीमती कविता राजे ने जनता से अपील की है कि घर के अंदर ही रहे और केवल अति आवश्यक कामों के लिए ही निकले तथा बाहर निकलने पर ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाए रखे, विधायक कुं. विक्रम सिंह (नाती राजा) एवं नगर परिषद खजुराहो की अध्यक्ष  श्रीमती कविता राजे ने जनता को विश्वास दिलाया किसी भी जरूरत के लिए निसंकोच संपर्क करे मैं इस भयावह स्तिथि में आप लोगों के साथ खड़ी हूं , मैं सदैव, हरपल, हर समय आपके लिए सेवा में तत्पर रहूंगा और जहाँ जनता जनार्दन आदेश करेगी वहाँ आपके बीच उपस्थित रहूंगा तथा मतंगेश्वर महाराज से कामना करता हूँ,  इस महामारी से जल्द से जल्द उभारे। विधायक कुं. विक्रम सिंह (नाती राजा) एवं नगर परिषद खजुराहो की अध्यक्ष  श्रीमती कविता राजे ने जनता से कहा कि मैं आपके हर सुख दुख में साथ हूं और रहूंगा l