!!.आफत में विविदा सरकार पर ग्रहण, विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी की तबीयत खराब होने से सकते में 105 भाजपा विधायक: डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के जांच के सैंपल लिए.!!
भोपाल -मध्य प्रदेश विधानसभा में श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी की तबीयत अचानक खराब होने के बाद वह स्वास्थ्य विभाग से इलाज कराकर होम आइसोलेशन में रह रहे हैं l श्योपुर जिला चिकित्सालय मे डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच सैंपल ग्वालियर स्थित डीआरडीओ में भेजा है l रिपोर्ट का इंतजार है l आफत में विविदा से शिवराज सरकार पर ग्रहण सा लगता जा रहा है भाजपा विधायक सीता राम आदिवासी ने उनके स्वास्थ्य खराब होने के बाद जो लक्षण बताएं वह लक्षण कोरोना वायरस से मिलते जुलते हैं l ऐसे में उन्हें कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है l श्योपुर विधायक सीताराम आदिवासी की रिपोर्ट आने तक वह भाजपा के 105 विधायक सकते में हैं जो उनके साथ गुरुग्राम और सीहोर में रुके हुई थे l
!!.आफत में विविदा सरकार पर ग्रहण, विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी की तबीयत खराब होने से सकते में 105 भाजपा विधायक: डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के जांच के सैंपल लिए.!!