*आईजी अनिल शर्मा ने एसपी से की चर्चा,कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश* *दमोह पहुँचे आईजी अनिल शर्मा*

*आईजी अनिल शर्मा ने एसपी से की चर्चा,कानून व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश*


*दमोह पहुँचे आईजी अनिल शर्मा*


दमोह- सागर रेंज के आईजी अनिल शर्मा देर शाम दमोह पहुँचे,जिन्होंने सर्किट हाउस पर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान,एएसपी विवेक कुमार लाल,सीएसपी मुकेश अबिद्रा, आरआई रवि कांत शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली।जिन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं लॉक डाउन के चलते लोगों को घरों में ही रहने के लिए की गई व्यवस्था पर चर्चा की।
 इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने जिले के सभी 19 पुलिस थानों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी।  इसके बाद आईजी अनिल शर्मा ने सभी पुलिस थानों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों एवं अधिकारियों को सेनेटाइजर,मास्क सहित रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं का वितरण किया।उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस जवान ड्यूटी पर तैनात है उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सभी अधिकारियों की ड्यूटी बनती है।
 इसलिए पुलिस जवानों की सुरक्षा को लेकर चर्चा भी की,सभी को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहने एवं नागरिकों को सहयोग करने तथा कानून का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।