प्रियांशी के सिर कांटों भरा ताज, सामने खड़ी हैं ये चुनौतियां आसान नही है छतरपुर एसडीएम का पद संभालना

प्रियांशी के सिर कांटों भरा ताज, सामने खड़ी हैं ये चुनौतियां


आसान नही है छतरपुर एसडीएम का पद संभालना


छतरपुर-पिछले दिनों मुख्यालय का एसडीएम कार्यालय जिले में ही नही पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय रहा,इस शर्मनाक घटना ने जिले की लचर प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है कि एक अधिकारी किस तरह अपनी ज़िद,द्वेष,ओर निंदनीय आचार विचार के कारण किस हद तक गिर सकता है खैर जो भी हो निलंबित एसडीएम अनिल सबकाले ने जो गड्डा दूसरे के लिए खोदा थो वो ओर उनके साथी खुद उस गड्ढे में गिर गए।जिसके बाद अब मुख्यालय के इस कांटो भरे एसडीएम पद की जिम्मेदारी प्रियांशी भंवर को सौंपी गई है।


 *माफियाओं के ख़िलाफ़ जारी रहेगी कार्यवाही* 


पदभार संभालने के बाद अपने दिए गए इंटरव्यू में नवागत एसडीएम प्रियांशी भंवर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं एंटी माफिया मुहिम पर हालिया हुए विवाद का कोई असर नहीं पड़ेगा यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी अभी हाल ही में मैंने पदभार ग्रहण किया है सारी फाइलों को देखकर कार्रवाइयों को आगे बढ़ाया जाएगा। शासकीय जमीनों पर कब्जा करने वाला माफिया कोई भी हो उस पर कार्यवाही होगी।


मठाधीशों,दलालों से रहना होगा बचके


अनुविभागीय कार्यालय छतरपुर में ऐसे कई कर्मचारी पदस्थ है जो कई वर्षों से यहां जमे हुए है,  उनके संबंध हर उन आम और खास लोगो से है जो  समस्या पैदा कर सकते है ऐसे विभागीय मठाधीशों के या तो प्रभार बदल दिए जाएं या उन्हें यहाँ से हटा दिया जाए तो कार्यालय की व्यवस्था काफी हद तक सुधारी जा सकती है।कई ऐसे दलाल भी भी सक्रिय राहत्व है जो अधिकारियों पर दबाव बनाने का कार्य करते है।