*हर्रई रेत खदान पर फिर चालू हुआ रेत का अवैध उत्खनन*
*छतरपुर*-नवागत एसपी के कार्यभार सम्हालने के बाद बन्द पड़ी हर्रई रेत खदान एक बार फिर चालू हुई है यहां दिन दहाड़े दो भीमकाय मशीनों की मदद से नदी का सीना चीर रेत माफिया नदी से बालू निकाल रहे हैं बीते दिनों समाचार पत्रों की सुर्खियों में रही ये खदान स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत से कम नही रही नदी में सब्जी लगाकर अपना भरण पोषण कर रहे लोगों की फसलें माफियाओं ने उजाड़ दी थीं तो वहीं इस खदान पर गोली कांड जैसी घटना भी घटित हो चुकी है वावजूद इनके भी ये खदान एक दिन के लिए भी बन्द नही की गई तत्कालीन एसपी की पदोन्नति के बाद नए कप्तान की ज्वाइनिंग तक बन्द रही ये खदान एकबार फिर चालू हुई है रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द हैं कि ये दिन में ही नदी से रेत निकाल रहे हैं!
*स्थानीय पुलिस के संरक्षण में माफिया कर रहे रेत का अवैध उत्खनन ग्रामीणों ने लगाए आरोप*
सूत्रों की मानें तो स्थानीय पुलिस और माफियाओं के बीच अच्छा गठजोड़ है माफिया दिन में नदी से रेत निकालकर घाट के ऊपर एकत्र कर रात्रि के समय ट्रकों में लोड कर उसे उत्तर प्रदेश भेजते हैं बिना रोक-टोक चल रही इस खदान में एक छोटे कर्मचारी से लेकर थाना इंचार्ज तक इस सिस्टम का हिस्सा है देखने में आता है कि रेत का काम कर रहे माफिया दिन रात साहब की जी हुजूरी में लगे रहते साहब की छोटी जरूरत से बड़ी ज़रूरत तक यह रेत माफिया पूरी करते हैं यही कारण है कि हर्रई में बेतहाशा रेत खनन हो रहा है और आज तक उत्खनन को बंद कराने ना तो अनुविभागीय अधिकारियों ने रुचि ली और ना जिले के जिम्मेदार अधिकारियों ने दूरभाष पर कई बार इन जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को अवैध खनन के बारे में अवगत भी कराया गया पर पैसों की चकाचौंध में इन अधिकारियों को कुछ भी नजर नहीं आया एक बार फिर हर्रई रेत खदान में एलएनटी मशीनों की मदद से रेत का अवैध खनन चालू हुआ है अब देखना होगा छतरपुर जिले में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कब तक रुकेगा।