*ग्राम बराना में जन चेतना एवं जन जागरण शिविर का आयोजन*
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन श्री अनिल शर्मा के दिशा निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन में अजाक थाना टीकमगढ़ द्वारा अनु.जाति /जनजाति के समाज की कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को शासन की नीतियों के अनुसार समाज की मुख्यधारा में जोड़ने एवं उन्हें अग्रसर बनाने के उद्देश्य से जन चेतना एवं जागरण शिविर का आयोजन ग्राम बराना तहसील लिधौरा में आज दिनांक 17.02.20 को किया गया, कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं श्रीमती कमला आदिवासी सरपंच छिपरी पंचायत एवं अमृत लाल अहिरवार पूर्व सरपंच ग्राम ईशान द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में माध्यमिक स्कूल बराना की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया पश्चात उ.पु.अधी. अजाक एस के एस तोमर द्वारा अनु.जाति/जनजाति अधि. के अंतर्गत अनु.जाति/जनजाति के व्यक्तियों को उनके कानून के अंतर्गत पीड़ित व्यक्तियों व आश्रितों एवं साक्षीयो को दिए जाने वाले यात्रा भत्ता ,दैनिक भत्ता आदि प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी ,कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा डॉ.भीमराव अंबेडकर की अनु.जाति/जनजाति के लोगों के उत्थान के संबंध में उनकी अवधारणा से उपस्थित लोगों को अवगत कराया, साथ ही अपने उद्बोधन में यह भी बताया कि म.प्र सरकार द्वारा अनु.जाति.जनजाति के लोगों के विकास के लिए उनके स्वास्थ्य ,शिक्षा के लिए योजना चला रखी हैं जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग को समाज के अन्य वर्गों के साथ जोड़कर उन्हें हर दिशा में अग्रसर करना है ,उन्होंने कहा कि अनु. जाति /जनजाति अधि. को अपनी ढाल के रूप में उपयोग में लाएं ताकि समाज में व्याप्त कुरीतियों के लिए निरोध हो तथा उल्लंघन करने वालों को कठोर दंड दिया जा सके न्यायपालिका में निर्भीक होकर बयान देने को प्रोत्साहित किया गया ताकि उससे सजायाबी भी हो सके अनु.जाति/जनजाति अधि. में पंजीबद्ध अपराधों में मिलने वाली राहत राशि के बारे में भी चर्चा की गई, अंत में सभी को यह समझाइश दी गई कि कानून का स्वयं के लिए उपयोग करें ना कि किसी के बहकावे में आकर दुरुपयोग करें ग्राम बराना में आयोजित इस शिविर में पुलिस अधीक्षक ने जन सुनवाई करते हुए कहा कि अनु. जाति/ जनजाति के व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत हो तो वह अपनी व्यथा बता सकते हैं तो जन समुदाय में उपस्थित व्यक्तियों ने राशन कार्ड संबंधी समस्याएं, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं ,जमीन संबंधी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया व संबंधित थाना प्रभारियों को तत्काल पीड़ितों की समस्या का उचित निराकरण हेतु तत्काल निर्देश दिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा प्रदीप सिंह राणावत ने कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों को समझाया कि समाज के उत्थान व विकास के लिए शिक्षा सर्वोपरि है वहां उपस्थित सभी वर्ग के व्यक्तियों ने एवं पुलिस अधिकारियों ने सह भोज में भाग लिया कार्यक्रम में करीब 250 से 300 की संख्या में अनुसूचित जाति /जनजाति के लोगों ने भाग लिया....
*ग्राम बराना में जन चेतना एवं जन जागरण शिविर का आयोजन*