*!!.बुंदेलखंड में सत्ता व संघर्ष अबरोधित होगा अब रेता बाले दिग्गजों का खेल: राजनीति में बदली सियासत.!!*
बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर जिले में रेत के अबैध उत्खनन और परिवहन को लेकर बिगत एक बर्ष से लगातार बुंदेलखंड के बिधायको पर अबैध कारोबार को संरक्षित करने, सिंडिकेट चलाने के आरोप लगते रहे हैं,जो अकारण ही नहीं कहें जा सकतें थे चूंकि बिधायक बनने के पूर्व जिन लोगों को लवकुशनगर, गौरिहार, चंदला, अजयगढ़ जैसे दूर्गम दूरस्थ क्षेत्रों में कभी नहीं देखा गया उन्हें बिधायक बनने के बाद इन क्षेत्रों के अतिरिक्त अधिकांशतः अन्य क्षेत्रों में नहीं देखा जा रहा है। अब जबकि खजुराहो संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद बिष्णुदत्त शर्मा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोनीत किया जा चुका है तो बहुत संभव है कि सांसद रेता बाहुल्य क्षेत्रों से दिग्गजों को बेदखल और बेनकाब करने की रणनीति अपनाते हुए कांग्रेस सरकार के सामने चुनौती खड़ी करने की कोशिश करें। यदि ऐसी चुनौती खड़ी होती है तो रेता बाले नेताओं के सामने एक नई समस्या और स्थानीय प्रशासन को न चाहते हुए प्रभाबी कार्यबाही के लिए जुझना पड़ सकता है, बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि सांसद शर्मा और स्थानीय बिधायको के बीच रेत कारोबार किस हद तक और कैसे प्रभाबित होता है ?
*!!.बुंदेलखंड में सत्ता व संघर्ष अबरोधित होगा अब रेता बाले दिग्गजों का खेल: राजनीति में बदली सियासत.!!*