*!!.बुंदेलखंड में प्रशासनिक व्यवस्था लाचार: राज्यपाल लालजी टंडन के नाम से नरयावली विधायक प्रदीप लारिया एवं बीना विधायक महेश राय को फोन कर मांगे सात सात लाख रुपए, प्रकरण दर्ज.!!*

*!!.बुंदेलखंड में प्रशासनिक व्यवस्था लाचार: राज्यपाल लालजी टंडन के नाम से नरयावली विधायक प्रदीप लारिया एवं बीना विधायक महेश राय को फोन कर मांगे सात सात लाख रुपए, प्रकरण दर्ज.!!*

मध्य प्रदेश में राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर ठगी करने के प्रयास का दूसरा मामला प्रकाश में आया है l पुलिस के आला अधिकारी माफियाओं को देखकर नतमस्तक हो जाते हैं l प्रशासन व्यवस्था लाचार बनी है l बुंदेलखंड में नरयावली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रदीप लारिया और बीना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश राय को एक मोबाइल नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को राज्यपाल लालजी टंडन बताते हुई दोनों से सात सात लाख रुपए मांगे l राज्यपाल के नाम से फोन के फर्जी होने का अंधेरा होते ही दोनों विधायकों ने फोन लगाकर राजभवन बात की और तत्काल पुलिस को सूचना दी l पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है l सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांची नैन ने बताया विधायक प्रदीप लारिया ने फोन पर शिकायत करते हुए प्रदेश के वरिष्ठ संवेदनशील पद पर बैठे एक व्यक्ति के नाम से परिचय देते हुए सात लाख बैंक खाते के माध्यम से देने की बात कही थी l उसी नंबर से विधायक महेश राय को फोन आया था l मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लिया तो वह उड़ीसा का नंबर है l प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी दोषियों पर करवाई होगी l