भू माफिया पर बड़ी कार्यवाही के ऐन पहले एसडीएम पर हुया हमला दिन दहाड़े कार्यालय में घुस कर की तोड़फोड़ चलाई गोली

भू माफिया पर बड़ी कार्यवाही के ऐन पहले 
एसडीएम पर हुया हमला
दिन दहाड़े कार्यालय में घुस कर की तोड़फोड़
चलाई गोली


के॰बी॰सी॰न्यूज छतरपुर-
अपनी पद स्थापना से ही विवादों और चर्चायों में घिरे एसडीएम सपकाले पर आज गुंडों ने तहसील कार्यालय घुस कर हमला कर दिया। ज़िले के इतिहास की पहली दुसाहक घटना में मुँह पर कपड़ा बांधे एक दर्जन गुंडे तहसील कार्यालय में घुसे और हवाई फायर से लेकर लाठी डंडो से हमला कर दिया। एसडीएम का वाहन और कार्यालय का गेट तोड़ दिया। गोली भी चलाई गई। एसडीएम बच तो गए पर दहशत चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। 
एसडीएम सपकाले आज सुबह 9 बजे से पहले ही कार्यालय पहुंच कर भू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की लिखा पढ़ी कर रहे थे। इसके संकेत 2 दिन पहले ही मिल चुके थे।
घटना के बाद मौके पर asp जयराज कुबेर एडीएम सीएसपी सहित पुलिस मौके पर पहुंची पर सुबह सुबह प्रशासन पर हुए हमले के बाद भी कलेक्टर नही पहुँचे।
फिलहाल इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की ओर जनता देख रही हैं कि क्या ऐक्शन होता हैं या फिर अब मान लिया जाए कि ज़िले में बदलाव का वक्त गुंडाराज को ले आया है।