*बीजेपी का एजेंट बनकर काम कर रहा था एसडीएम अनिल सपकाले,भाजपाईयों ने कांग्रेस सरकार को बदनाम करने रचा था षड्यंत्र,वृस्तित जांच करे पुलिस: आलोक चतुर्वेदी*

*बीजेपी का एजेंट बनकर काम कर रहा था एसडीएम अनिल सपकाले,भाजपाईयों ने कांग्रेस सरकार को बदनाम करने रचा था षड्यंत्र,वृस्तित जांच करे पुलिस: आलोक चतुर्वेदी*


*ब्रेकिंग न्यूज*-छतरपुर-एसडीएम दफ्तर में हुए जानलेवा हमले के इस हाईप्रोफाइल मामले का खुलासा होने के बाद इसमें मुख्य आरोपियों ने भाजपा के अल्पसंख्य मोर्चा प्रदेश मंत्री जावेद अख्तर का नाम सामने आने के बाद छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मामले के खुलासे पर पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि एसडीएम अनिल सपकाले भाजपाई एजेंट बनकर लोगों को लूटने और उन्हें झूठे मामलों में उलझाने का काम कर रहे थे। इस साजिश में अन्य भाजपा नेता भी सहभागी हो सकते हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस जांच को और विस्तृत करते हुए आरोपियों के द्वारा छतरपुर जिले में की गई आर्थिक गड़बडिय़ों को भी उजागर किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पूरी साजिश कुछ भाजपा नेताओं द्वारा अंजाम दी गई और कुछ भाजपा नेताओं द्वारा इस वारदात के बाद कांग्रेस सरकार को बदनाम करने का काम सुनियोजित तरीके से किया गया था।