अपने तो हमेशा दिल में रहते है -सत्यव्रत चतुर्वेदी
राज्य सभा के पूर्व सांसद प. चतुर्वेदी ने किया तूफानी दौरा
छतरपुर -जन प्रिय नेता एवं राज्य सभा के पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी विनोद भैया से विधानसभा क्षेत्र चंदला का तूफानी दौरा किया। विनोद भैया को अपने बीच पाकर क्षेत्रवासी ख़ुशी से झूम उठे। इस मौके पर लोगो ने उनका आत्मीय स्वागत किया। गाँवो की चौपाल में बैठकर उन्होंने आमजन से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने लोगो को भरोसा दिया कि मेरा नाता सभी क्षेत्र वासियो से आखिरी साँस तक रहेगा। आप लोगो की खुशहाली के लिए सतत प्रयाश जारी रहेगा। हर चेहरे में ख़ुशी रहे यही मेरी कोशिस थी और आगे भी रहेगी। पूर्व सांसद चतुर्वेदी ने आज तूफानी दौरे का शुभारंभ सुबह 10 बजे लवकुशनगर अनुविभाग के ज्योराहा गांव से किया। उन्होंने पहले दिन बारीगढ़ ,मुंडेहरा ,प्रकाश बम्हौरी ,बदौराकला चंदपुरा पहरा पड़वार,खड्डी गांव की चौपाल में बैठ कर अपनों से सीधा संवाद किया और कुशलक्षेम पूछी।
पूर्व सांसद श्री चर्तुवेदी ने आज शनिवार से अपने तीन दिवसीय दौरे का शुभारंभ किया। वे अनौपचारिक दौरे में गांव पहुंच कर लोगो से गले मिलकर उनकी खैरियत पूंछ रहे और और सदैव सहयोग और समृद्धि के लिए संघर्ष जारी रखने का भरोसा दे रहे है। पूर्व सांसद प. चतुर्वेदी ने अपनों से अपनी बात कहते हुए कहा कि मेरा और आपका का नाता पुराना है। आपका का दिया गया स्नेह भुलाया नहीं जा सकता। आज मुझे अपने परिवार की याद आप तक ले आई। आप सभी के बीच आकर जो ख़ुशी हुई उसे व्यक्त करने को शब्द नहीं। अपने नेता विनोद भैया को देखकर लोग सारे कामकाज छोड़ उनसे मिलने जा पहुंचे। लोगो ने उनका पुष्प मालाओ से अभूतपूर्व स्वागत किया। और विनोदभैया जिन्दावाद के गगन भेदी नारे लगाए। इस दौरे में लाला जयप्रकाश दुवेदी ,जनपद सदस्य इंद्रपाल चौबे बुड़रक ,कल्लू चौबे बदौरा ,रमेश दुवेदी सौरा ,पुष्पेंद्र दुवेदी,रमेश दुवेदी खेरा कसार,राम मनोहर लोहिया ,शामिल रहे।
रविवार को इन गाँवो में पहुचेगे माननीय चतुर्वेदी
राज्य सभा के पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी दौरे के दूसरे दिन रविवार को सुबह गौरिहार के समीप सीलप से दौरे का शुभारंभ करेंगे। वे देवीखेरा ,निधौली ठकुर्रा ,हनुखेड़ा ,सरबई सहित एक दर्जन से अधिक गाँवो में पहुंचकर लोगो से कुशलक्षेम जानेगे।
अपने तो हमेशा दिल में रहते है -सत्यव्रत चतुर्वेदी राज्य सभा के पूर्व सांसद प. चतुर्वेदी ने किया तूफानी दौरा