*सीएमओ अरुण पटेरिया द्वारा नगर पालिका परिषद छतरपुर के कार्यों में हुआ सरलीकरण: विकास कार्यों में अब्बल, छतरपुर में भवन निर्माण की स्वीकृति देने में सागर संभाग में टॉप*

*सीएमओ अरुण पटेरिया द्वारा नगर पालिका परिषद छतरपुर के कार्यों में हुआ सरलीकरण: विकास कार्यों में अब्बल, छतरपुर में भवन निर्माण की स्वीकृति देने में सागर संभाग में टॉप*

नगरीय प्रशासन विभाग ई नगर पालिका को लेकर सख्त नजर आ आ रही है l नगर पालिका परिषद छतरपुर में अरुण पटेरिया के प्रयासों से होने वाले कार्यों को ऑनलाइन करने का काम शुरू हो चुका है l उन्होंने कार्यों का सरलीकरण कर दिया है, नगर पालिका परिषद छतरपुर विकास कार्य में अब्बल है l ई नगरपालिका के तहत भवन निर्माण में स्वीकृति देने में छतरपुर नगर पालिका सागर संभाग में टॉप है l नगर पालिका में ई नगरपालिका पालिका शुरू होने के बाद सभी नगर पालिकाहों को भवन निर्माण सहित अन्य स्वीकृति ऑनलाइन कर दी थी l इस दौरान दिसंबर 2019 तक छतरपुर नगर पालिका के पास 1856 भवन निर्माण के आवेदन ऑनलाइन आए थे, जिसमें 1668 प्रकरणों की स्वीकृति दे दी गई है l 74 की जांच की जा रही है जबकि 94 को दस्तावेजों की कमी कारण रिजेक्ट कर दिए गए हैं l इस संबंध में नोडल अधिकारी उपयंत्री महेंद्र पटेल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा हर कार्य ई नगरपालिका से कराए जाने पर जोर दिया जा रहा है l