*रेत के खेल ने फिर ली एक की जान,गोयरा पुलिस पर लगे रेत माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप*

*रेत के खेल ने फिर ली एक की जान,गोयरा पुलिस पर लगे रेत माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप*


*पिछले दिनों में भी रेत खदान पर जा चुकी कई लोगों की जान*


ब्रेकिंग न्यूज-छतरपुर-रेत के खेल ने फिर ली एक युवक की जान,ट्रक का क्लीजर बताया जा रहा है मृतक, हत्या की आशंका,गोयरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर में रोड पर डला शव, पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची, देर रात तहसीलदार ने खानापूर्ति के लिए मारा छापा रामपुर में सिर्फ पकड़े 18 ट्रक पकड़े ,सिंगारपुर को माफियाओं के भरोसे छोड़ा।