*!!.राष्ट्रीय सहकारिता में बुंदेलखंड का बढ़ाया सम्मान: राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव कृषक भारतीय कोऑपरेटिव लिमिटेड नई दिल्ली के निर्विरोध चेयरमैन बने.!!*

*!!.राष्ट्रीय सहकारिता में बुंदेलखंड का बढ़ाया सम्मान: राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव कृषक भारतीय कोऑपरेटिव लिमिटेड नई दिल्ली के निर्विरोध चेयरमैन बने.!!*

नई दिल्ली l राष्ट्रीय सहकारिता में उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने एक बार पुनः बुंदेलखंड का सम्मान बढ़ाया है l उन्हें कृषक भारतीय कोऑपरेटिव लिमिटेड नई दिल्ली का चौथी बार चेयरमैन चुना गया है l विश्व के अनेक देशों में पहुंचकर डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने भारत देश की सहकारिता पर विश्व में व्याख्यान दिए है l विश्व के अनेक देशों में डॉ चंद्रपाल सिंह यादव को सम्मानित भी किया जा चुका है l उनके निर्विरोध चेयरमैन बनने पर समर्थकों में उत्साह है I देश की सहकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा विश्व में पहचान बनाई है l उरई जालौन जिले के डकोर ग्राम के निवासी डॉ चंद्रपाल सिंह यादव झांसी जिले की गरौठा विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे हैं, झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र का सांसद बनकर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, वर्तमान में डॉ चंद्रपाल सिंह यादव कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड नई दिल्ली के चेयरमैन के साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद है l