*!!.मुख्यमंत्री के निर्देशों का छतरपुर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने उड़ाया मजाक: सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का अंबार.!!*
मध्य प्रदेश शासन की सीएम हेल्पलाइन सुविधा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विवादित होती जा रही है l मुख्यमंत्री कमलनाथ का निर्देश है कि जनता को सीएम हेल्पलाइन की आवश्यकता ना पड़े और जनता की समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाए l छतरपुर जिले में शिक्षा विभाग में सीएम हेल्पलाइन का अंबार लगा हुआ है l अनेकों पेंडिंग शिकायतें आज भी बंद केयर कर दी गई हैं l मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों का छतरपुर जिले में जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा है l माजरा छतरपुर जिले में 1 वर्ष पहले रिटायर हुए प्राचार्यो के स्वत्व का भुगतान नहीं हो रहा है, जबकि रिटायरमेंट के दिन ही पूरा भुगतान हो जाता है l गंभीर समस्याओं से जूझ रहे रिटायर्ड प्राचार्यो ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवा कर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई l छतरपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने तबादलों में भी जमकर भ्रष्टाचार किया, विभाग के ही उनके हमदर्द खुलकर कहते हैं कि यहां लेन-देन के बिना काम नहीं होता l सीएम हेल्पलाइन की अनेकों शिकायतों का निराकर आज तक नहीं हुआ l
*!!.मुख्यमंत्री के निर्देशों का छतरपुर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने उड़ाया मजाक: सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों का अंबार.!!*