देवास । एसएसपी चंद्रशेखर सोलंकी के खिलाफ किसी महिला द्वारा एक शिकायत महिला आयोग और कई विभागों में की गई जब इस शिकायत को लेकर हमारी मीडिया की टीम ने पड़ताल की पाया शिकायत एक राजनीति षड्यंत्र सामने आया।
अति विश्वसनीय सूत्रों से हमारी टीम ने पड़ताल की पता चला जिस महिला द्वारा शिकायत एसएसपी सोलंकी के खिलाफ की जा रही हैं उस महिला को दूर-दूर तक एसएसपी सोलंकी नहीं जानते हैं मगर सामने राजनीति षड्यंत्र आ रहा है।
कुछ दिनों पहले कुछ राजनीति से जुड़े लोगों से एसएसपी सोलंकी का विवाद भी हो गया था लगता है उसी विवाद के चलते कुछ लोगों द्वारा एसएसपी की छवि खराब करने के लिए किसी महिला के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने की कोशिश की जा रही है।
खास बात तो यह है जिस स्थान पर ऑफिस में एसएसपी बैठते हैं कभी भी किसी महिला पुलिसकर्मी से अकेले में नहीं मिले और ना ही किसी महिला को परेशान किया उसके बाद भी इस प्रकार का आरोप लगाना एक राजनीति षड्यंत्र सामने नजर आ रहा है।
बिना तथ्य के आधार पर महिला द्वारा आरोप एसएसपी सोलंकी के ऊपर लगाए जा रहे हैं जो कि बेबुनियाद साबित होंगे सिर्फ एसएसपी सोलंकी की छवि खराब करने के लिए इस प्रकार के आरोप महिला के कंधे पर बंदूक रखकर लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
एस॰एस॰पी॰( देवास)हुए राज नीतिक षड्यंत्र का शिकार