*छतरपुर में खुल गया 5 रुपए सस्ता डीजल देने वाला बायो पंप । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया

*छतरपुर में खुल गया 5 रुपए सस्ता डीजल देने वाला बायो पंप । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया शुभारंभ संचालक रणछोड़ चौरसिया को दी बधाई*


अच्छी खबर:-बायो डीजल पम्प का हुआ भब्य शुभरंभ । वरिष्ठ कॉग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने डीजल पंप, ई रिक्सा,एवं ऑयल का फीता काटकर किया शुभारंभ और संचालक रणछोड़ चौरसिया को दी बधाई । शुभरंभ अवसर पर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी,महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित,चंदला विधायक राजेश प्रजापति, कांग्रेस महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शंकर प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना राजा, कॉग्रेस महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवानी चौरसिया,सपना चौरासिया,अंजना चतुर्वेदी सहित अनेको लोग रहे मौजूद । शुभारंभ अवसर पर डीजल दर आने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से फ्री दीवाल घड़ी भेंट की गई साथी अन्य डीजल पम्पो की तुलना में इस डीजल पंप में 5 रुपए सस्ता डीजल डाला जा रहा है ।