*बुंदेलखंड क्षेत्र के राजनैतिक दिग्गज कांग्रेसी परिवार में मनभेद हुए दूर:पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी (विनोद भैया) के पैर छूकर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी (पज्जन भैया) ने परिवार में एकता का दिया संदेश*
भोपाल -बुंदेलखंड में दो सगे भाइयों के मध्य उपजा मनभेद अन्यथा समाप्त हो गए है l इनके समाजस चर्चा से विरोधी बेचैन हो गए हैं l कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी (विनोद भैया) और उनके भाई छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक चतुर्वेदी (पज्जन भैया) के बीच कुछ वर्षों से परिवारिक कारणों के चलते मनभेद पैदा हो गए थे, कई बार तो सार्वजनिक रूप से परिवारिक मतभेद उभरकर जनता के सामने भी प्रकट हुए जो कई वर्षों के बाद आखिरकार अब भाइयों के बीच में आपसी मतभेद समाप्त हो गए हैं l जिसका संदेश विधायक आलोक चतुर्वेदी (पज्जन भैया) ने पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी (विनोद भैया) के जन्मदिवस पर पैर छू कर दिया और मार्गदर्शन पाकर जनता की सेवा में सदैव मार्गदर्शन की अभिलाषा रखी जिसको सत्यव्रत चतुर्वेदी ने स्वीकार किया और आशीर्वाद दिया लंबे समय से चल मतभेदों पर अब पूरी तरह विराम लग गया है l पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विधायक आलोक चतुर्वेदी अपनी विधानसभा के हर नागरिक को निचले पायदान से उठाकर ऊपर की ओर ले जाएंगे और क्षेत्र में विकास की प्रगति को शीर्षस्थ पर ले जाएंगे दोनों परिवारों की एकता से कांग्रेस पार्टी को भी भरपूर लाभ प्राप्त होगा l
*बुंदेलखंड क्षेत्र के राजनैतिक दिग्गज कांग्रेसी परिवार में मनभेद हुए दूर:पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी (विनोद भैया) के पैर छूकर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी (पज्जन भैया) ने परिवार में एकता का दिया संदेश*