*!!.बुंदेलखंड को मिली अटल भू-जल मिशन की सौगात: तालाबों तक पहुंचेगा नदियों का पानी.!!*
नई दिल्ली (ब्यूरो)-बुंदेलखंड अंचल को कम बारिश के चलते हर वर्ष गंभीर जल संकट का सामना करने को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अटल भू-जल मिशन की बड़ी सौगात देने की घोषणा की है l मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में इस योजना में छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, सागर और दतिया जिले को शामिल किया गया है l इन जिलों के समस्त विकास खंडों में बारिश के पानी को रोककर भू-जल स्तर बढ़ाने का काम किया जाएगा l इसके साथ ही पांच सालों में जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में घर-घर तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुंदेलखंड अंचल में प्राकृतिक आपदाओं संबंधित चर्चा की l केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र भी लिखा है l लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल संसाधन विभाग संयुक्त रूप से योजनाओं को पूरा करेंगे l इस योजना के तहत नदियों का पानी तालाबों तक पहुंचेगा ताकि बारिश में बहकर निकलने वाला पानी रोका जा सके l इससे भू-जल स्तर में सुधार होगा और खेती के लिए पानी मिल सकेगा l
*!!.बुंदेलखंड को मिली अटल भू-जल मिशन की सौगात: तालाबों तक पहुंचेगा नदियों का पानी.!!*