।।ब्रेकिंग न्यूज-छतरपुर।।
*गोयरा थाना पुलिस को अधिकारियों का अभयदान*
*गोयरा थाना पुलिस के लिए अधिकारियों के दिये आदेश नहीं है मान्य*
*खुलेआम अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही गोयरा थाना पुलिस*
*स्थानीय लोगो के आरोप स्थानीय पुलिस के सरक्षण में जारी है रेत का अवैध उत्खनन*
छतरपुर -पिछले दिन आईजी सतीश सक्सेना द्वारा थाना प्रभारियों को हिदायत दी गई थी
उनके थाना क्षेत्र में यदि अवैध उत्खनन पाया गया तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा,
इस आदेश के बाद भी गोयरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केन नदी के बछेडाखेड़ा घाट पर अस्थाई पुल बनाकर रोजाना करीब 70 से 90 ट्रको की रेत निकासी की जा रही है,
रेत उत्खनन और परिवहन में पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि उनके संरक्षण में यह कारोबार फल-फूल रहा है,पूरे प्रदेश का माफिया मुक्त अभियान जरूर चल रहा है लेकिन यहां पर माफिया मुक्त अभियान की पोल खुलती नजर आ रही और आईजी सतीश सक्सेना के निर्देश भी यहां पर ताक में रखकर काम चल रहा है।
*हिमांशु अग्रवाल*
*Cen news/बुन्देली दर्पण*
छतरपुर -पिछले दिन आईजी सतीश सक्सेना द्वारा थाना प्रभारियों को हिदायत दी गई थी
उनके थाना क्षेत्र में यदि अवैध उत्खनन पाया गया तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा,
इस आदेश के बाद भी गोयरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केन नदी के बछेडाखेड़ा घाट पर अस्थाई पुल बनाकर रोजाना करीब 70 से 90 ट्रको की रेत निकासी की जा रही है,
रेत उत्खनन और परिवहन में पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि उनके संरक्षण में यह कारोबार फल-फूल रहा है,पूरे प्रदेश का माफिया मुक्त अभियान जरूर चल रहा है लेकिन यहां पर माफिया मुक्त अभियान की पोल खुलती नजर आ रही और आईजी सतीश सक्सेना के निर्देश भी यहां पर ताक में रखकर काम चल रहा है।