अवैध शराब बिक्री रोकने लामबंद हुए मुहल्लेवासी सीएसपी को सौंपा ज्ञापन

अवैध शराब बिक्री रोकने लामबंद हुए मुहल्लेवासी
सीएसपी को सौंपा ज्ञापन
छतरपुर। शहर में परोसी जा रही अवैध शराब को रोकने के लिए बीती शाम एक सैकड़ा के ज्यादा महिलाओं व पुरूषों ने सीएसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें शहर के मुहल्लों में बिक रही अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है, जिस पर सीएसपी उमेश शुक्ला ने जल्द से जल्द कार्रवाई कराने का आश्वासन दिलाया। सीएसपी के पास पहुंचे मुहल्ले के लोगों ने मौके पर ही चेतावनी दी है कि अगर दो दिन में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सीएसपी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि बघराजन, कृष्णप्रिया बिहार कालौनी, सरानी दरवाजा, वायपास रोड पर अवैध रूप से शराब बेंची जा रही है, जिससे इस क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर बर्बादी की ओर बढ़ रही है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां पर शाम ढ़लते ही शराबियों का आतंक बढ़ जाता है जिनके द्वारा लोगों से गाली गलौच के साथ मारपीट तक कर दी जाती है वहीं महिलाओं को बाहर निकलने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शाम के समय नशेडिय़ों के साथ शराब बैंचने वाले तक सक्रिय हो जाते है जिनके द्वारा शराब के नशे में महिलाओं के साथ छीटाकसी की जाती है। इस तरह पुलिस के होते हुए भी इस क्षेत्र के लोग खासकर महिलाएं अपने आपको असुरिक्षत महसूस कर रही है।
कार्रवाई नही तो होगा उग्र आंदोलन