नगर को स्वच्छ बनाने के लिए हटाए अतिक्रमण :- कलेक्टर
नगर स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन हटाए अतिक्रमण
नगर राजगढ़ में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कर अतिक्रमण मुक्त बना कर सुन्दर और स्वच्छ राजगढ़ बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत आज दूसरे दिन कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता ने खिलचीपुर नाके के आसपास स्वच्छता अभियान स्वयं की मौजूदगी में चलाया। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री प्रथम कौषिक, एस.डी.एम. श्री संदीप अष्ठाना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उनका अमला, तहसीलदार श्री राकेष खजूरिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर ने जिला पंचायत के सामने स्टेडियम की दुकानो के सामने अतिक्रमण हटवाए। उन्होने दुकानदारों से अपील की कि शहर आपका है इसे सुन्दर और स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी भी आपकी है। अतः आप सब शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करे। कलेक्टर की समझाइस पर दुकानदारों ने अपने अपने अतिक्रमण हटाए। जिन दुकानदारों ने असमर्थता व्यक्त की उनके अतिक्रमण नगर पालिका द्वारा हटाए गए। नगर पालिका के अमले ने जे.सी.बी. के माध्यम से कचरा हटाया और तत्काल टेकटरों में लादकर बाहर भिजवाया।