परिवहन अधिकारी ने गर्रा में की वाहनों की आकस्मिक जांच तीन बसों को किया गया जप्त, 11 हजार रुपये का राजस्व वसूल

परिवहन अधिकारी ने गर्रा में की वाहनों की आकस्मिक जांच


तीन बसों को किया गया जप्त, 11 हजार रुपये का राजस्व वसूल


     परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की सतत जांच का अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में जिला परिवहन अधिकारी श्री आर एस चिकवा द्वारा नियमित रूप से वाहनों की जांच कर नियम विरूद्ध चल रहे वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है।


     यात्रियों से बस आपरेटरों द्वारा अधिक किराया वसूल किये जाने की शिकायत मिलने पर जिला परिवहन अधिकारी श्री चिकवा ने आज 01 नवंबर 2019 को गर्रा में एकदम सुबह 6 बजे यात्री वाहनों जांच की। इस दौरान उन्होंने भोपाल एवं इंदौर से आ रही नंदन टेवल्स्, वर्मा ट्रेवल्स, लालू ट्रेवल्स एवं बालाघाट से अन्य स्थानों की ओर जा रही बसों की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने यात्रियों से पूछा कि उनसे बस आपरेटरों द्वारा अधिक किराया तो नहीं लिया जा रहा है बस आपरेटरों द्वारा उन्हें टिकट दी जा रही है या नहीं और यात्रियों से अच्छा व्यवहार किया जा रहा है या नहीं। जिस पर यात्रियों द्वारा संतुष्टी व्यक्त की गई।


     परिवहन अधिकारी श्री चिकवा ने गर्रा में वाहनों की जांच के दौरान तीन यात्री बसों को नियम विरूद्ध संचालित किया जाना पाया। जिस पर इन बसों को जप्त कर जिला परिवहन कार्यालय डोंगरिया में खड़ा करा दिया गया है। जांच के दौरान नियम विरूद्ध चल रहे वाहनों से 11 हजार रुपये का राजस्व भी वसूल किया गया है। परिवहन अधिकारी श्री चिकवा ने बताया कि वाहनों की जांच का अभियान सतत चलता रहेगा। विशेषकर स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों की जांच की जायेगी और नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों को जप्त कर लिया जायेगा। उन्होंने बस आपरेटरों को सख्त हिदायत दी है कि वे यात्रियों से अधिक किराया न लें और यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें। यात्रियों से शासन द्वारा निर्धारित किराया ही लिया जाये।