कृषि मंत्री के गॉव में जैविक खेती का समागम, अंतिम चरण की तैयारियॉ पूर्णता की ओर
===============
खरगोन 03 नवंबर 2019/प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरूण यादव के गृहगॉव बोरांवॉ में सोमवार को ऐतिहासिक जैविक खेती पर आधारित समागम होगा। इस समागम में आध्यात्मिक गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जैविक खेती पर अपना संबोधन देंगे। रविवार को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने समीक्षा की। पहले उन्होने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और संबधित अधिकारियों को आयोजन स्थल पर ही निर्देशित किया। इसके पश्चात कृषि मंत्री श्री यादव ने कॉलेज में संबधित अधिकारियों के साथ पृथक से बैठक कर व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होने यहॉ बैठक व्यवस्था और भोजन व्यवस्थाओं सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों को लेकर भी चर्चा की। कार्यक्रम स्थल पर सभी आवश्यक तैयॉरियॉ अंतिम चरण में है। बेैठक में कृषि संयुक्त संचालक श्री रेवासिंह सिसोदिया, एसडीएम नेहा शिवहरे, कृषि उपसंचालक श्री एमएल चौहान,उद्यानिकी उपसंचालक श्री केके ग्रेवाल, तहसीलदार विवेक सोनकर, कृषि सहायक संचालक दीपक मालवीय उपस्थित रहें।
कृषि मंत्री के गॉव में जैविक खेती का समागम, अंतिम चरण की तैयारियॉ पूर्णता की ओर