*खनिज मंत्री प्रदीप जसवाल का बड़ा आरोप,भाजपा की राजनीति हिस्सेदारी के चलते भागी रियोटिंटो*
!! मंत्री बोले कम्प्यूटर बाबा से नही कोई लेना देना,छतरपुर में अधिकारियो ओर रेत कारोबारियो से अवैध बदली के लिए चर्चाओं में थे बाबा !!
*वर्ल्ड हेरिटेज के साथ डायमंड के क्षेत्र में चमकेगा खजुराहो*
*खबर* छतरपुर जिले के बहुप्रतीक्षित डायमंड बंदर प्रोजेक्ट को लेकर नीलामी की प्रक्रिया को प्रदेश सरकार शुरू कर चुकी है। देश के अनेक उद्योगपतियों ने इस दिशा में अपनी रुचि दिखाई है। 55 हजार करोड़ की हीरा भंडारण की संभावना वाले बंदर प्रोजेक्ट की संभावनाओं और छतरपुर जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहो में डायमंड पार्क की स्थापना से संबंधित बैठक लेने मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल आज खजुराहो पहुंचे। वहां उन्होंने सागर संभाग के सभी अधिकारियों की संभागीय बैठक को संबोधित किया और बाद में एक पत्रकार वार्ता लेकर प्रदेश सरकार के इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट की जानकारी मीडिया को दी। जायसवाल ने बताया कि जल्द ही विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहो पर्यटन के साथ-साथ डायमंड के क्षेत्र में पूरे विश्व में अपनी चमक छोड़ेगा। उन्होंने बताया कि छतरपुर जिले के बक्सवाहा में हीरे के भंडारण के लिए देश-विदेश की कई कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है और इसकी नीलामी को जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हीरे के भंडार को देखने के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहो में खनिज विभाग एक डायमंड एग्जीबिशन कम फेसिनेशन सेंटर विकसित करने जा रहा है जिसमें पर्यटन विभाग व खनिज विभाग की संयुक्त भागीदारी होगी। उन्होंने बताया कि खजुराहो में डायमंड पार्क बनाने की योजना भी है जिसमें एमपी स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन एवं एमपी टूरिज्म कॉरपोरेशन मिलकर इसे पूरा करेंगे। इसके लिए 3D मैप भी तैयार किया जा चुका है और खजुराहो में जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि डायमंड पार्क खुल जाने से छतरपुर जिले के खजुराहो की पहिचान विश्व में अनोखी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार डायमंड पार्क के लिए एक नई कंपनी बनाकर खजुराहो में उप कार्यालय व प्रदेश की राजधानी भोपाल में इसका मुख्य कार्यालय खोला जाएगा। स्थानीय विधायकों की मांग पर खनिज मंत्री जायसवाल ने जल्द ही छतरपुर जिले में स्टोन पार्क बनाए जाने की बात भी कही। उल्लेखनीय है कि छतरपुर जिले में खनिज की अपार संभावनाएं व ग्रेनाइट पत्थर की बहुतायत उपलब्धता है, जिसे देखते हुए स्थानीय विधायकों ने छतरपुर जिले में स्टोन पार्क बनाने की मांग की है। एक सवाल के जवाब में खनिज मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रेत उत्खनन बंद हो जाने के बाद भाजपा सरकार के समय अप्रैल से अक्टूबर 2018 तक जन्हा छतरपुर जिले में मात्र 28 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था वहीं कांग्रेस की सरकार आने के बाद इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ढाई गुना से अधिक 68 करोड़ राजस्व प्राप्त हो चुका है। खनिज मंत्री ने बताया कि छतरपुर जिले में अवैध उत्खनन रोकने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है और अब तक 130 मशीनों को पकड़ा जा चुका है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि भाजपा के 15 वर्षों के कार्यकाल में ना तो खनिज नीति बनाई गई और ना ही अवैध उत्खनन को रोकने हेतु कोई प्रभावी कदम उठाया गया। उन्होंने बताया कि कमलनाथ सरकार आते ही मध्यप्रदेश में नई रेत नीति व खनिज नीति तैयार की गई है, जिससे जहां एक और प्रदेश को राजस्व की प्राप्ति होगी वहीं दूसरी ओर अवैध उत्खनन को रोका जा सकेगा।